मैं एक civil engineer हूँ
तरह तरह के experiment मैं करता हूँ
जब चल जाए तो 5% का increment
नहीं चले तो redesign में रात भर मरता हूँ
खींचता हूँ सुबह उठ कर lines पेपर में
उसकों हम daily schedule बुलाते हैं
AC room में बैठ कर fundae देना काम हैं
पर हम तो भई सबके साथ पसीने में नहाते हैं
जब काम नहीं होते schedule के मुताबिक
boss से जूते खाने के लिए ready हम रहते हैं
boss कहता हैं, project management तो आता नहीं
lean construction की बात करते हैं
office में बैठा मैं एक designer हूँ
designing कल रात से मैं कर रहा हूँ
चाय पी पी के भेजा खराब हो गया हैं
A-3 size पे eraser बार बार घिस रहा हूँ
बना गया building structure गलत design से
अब सबकी शामत आने वाली हैं
अब होगा blame game, fattu लोगों का
per dont worry, pant सबकी उतरने वाली हैं
attitude में रहते हैं experienced लोग
communication का इल्जाम हम पर लगाते हैं
टाइम पे काम हम खत्म करके देते हैं
पूरा का पूरा लड्डू BC खुद निगल जाते हैं
मैं एक civil engineer हूँ
सब काम मुझे संभालना मुझे आता हैं
मुसीबते ऊपर और नीचे से झेल सकता हूँ
थक कर भी मुझे मुस्कुराहना आता हैं
No comments:
Post a Comment